उत्तराखंड के कर्नल नितेश की कश्मीर में मौत, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार
उत्तराखंड के नैनीताल निवासी 52 वर्षीय लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल की कश्मीर में मौत हो गई है, नितेश कपिल कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे, कर्नल कपिल के मौत के बाद उनके परिजनों में शोक की लहर है।
उत्तराखंड के नैनीताल निवासी 52 वर्षीय लेफ्टिनेंट कर्नल नितेश कपिल की कश्मीर में मौत हो गई है, नितेश कपिल कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात थे, कर्नल कपिल के मौत के बाद उनके परिजनों में शोक की लहर है। कर्नल मूल रूप से नैनीताल के रहने वाले थे जबकि उनकी ससुराल छोई के मदनपुर गांव में है। सेना से मिली जानकारी के अनुसार 7 मई को कुपवाड़ा में शाम को परेड के दौरान कर्नल नितेश कपिल को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, कर्नल की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है। कर्नल नितेश कपिल अपने पीछे 17 साल का बेटा और 15 साल की एक बेटी छोड़ गए हैं।
लॉक डाउन से पहले कर्नल की पत्नी और बच्चे उनके ससुराल रामनगर के छोई आए हुए थे और लॉकडाउन के कारण वहीं फंसे हुए हैं। कर्नल कपिल की अंतिम यात्रा के लिए उनके शव को छोई रामनगर लाया गया, आज रविवार उनके पार्थिव शरीर को रामनगर विश्राम घाट लाया गया। जहां उन्हें अंतिम विदाई दी गई। कर्नल नितेश कपिल इससे पहले डीआरडीओ दिल्ली में भी तैनात रह चुके हैं, कुछ ही समय पहले उनकी पोस्टिंग कुपवाड़ा, कश्मीर में हुई थी। मूल रूप से नैनीताल के रहने वाले कर्नल नितेश कपिल के जानने वालों में उनकी मौत की खबर के बाद काफी गम है। कर्नल को जानने वाले लोगों का कहना है कि वो एक अच्छे इंसान थे और हर किसी से मिलजुल कर रहते थे। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)