Skip to Content

उत्तराखंड : जलती कार से शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

उत्तराखंड : जलती कार से शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Closed
by May 17, 2019 News

उत्तराखंड में गुरुवार रात को एक जलती कार और उसके अंदर शव मिलने से सनसनी फैल गई, शव ड्राइवर वाली सीट के बगल में था, जलती कार की जब तक आग बुझाई गई, तब तक शव राख बन चुका था । शव की शिनाख्त तो दूर , शव पुरुष का था या महिला का, ये भी पता नहीं चल पाया।

ये घटना नैनीताल जिले के भीमताल-हल्द्वानी हाईवे पर सलड़ी के पास हुई, रात करीब आठ बजे यहां एक चलती कार से लोगों ने लपटें उठती देखीं, आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद कार की आग बुझाई गई, आग से कार बुरी तरह जल चुकी थी । उसके बाद जब कार का मुआयना किया गया तो ड्राइवर वाली सीट के बगल में एक पूरी तरह जला हुआ शव मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई । शव बुरी तरह जल चुका था, शव पुरुष का है या महिला का , ये भी पता नहीं लग पाया, अब इसका पता डीएनए जांच से ही चल सकेगा । सूत्रों के अनुसार ये कार उधमसिंहनगर की थी, पुलिस ने कार और शव दोनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है ।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media