Skip to Content

उत्तराखंड : पढ़ाई के लिए मां ने भी बेटे की कक्षा में लिया एडमिशन, शिक्षा की ललक ने किया मजबूर

उत्तराखंड : पढ़ाई के लिए मां ने भी बेटे की कक्षा में लिया एडमिशन, शिक्षा की ललक ने किया मजबूर

Closed
by May 17, 2019 All, Education/Competition

इंसान के अंदर अगर शिक्षा पाने की ललक हो तो उसके लिए रास्ते निकल ही आते हैं, ऐसा ही एक वाकया देखने को आया है उत्तराखंड के देहरादून के त्यूणी इलाके में। यहां अपनी पढ़ाई की ललक को पूरा करने के लिए एक मां ने अपने बेटे के साथ उसी की कक्षा में एडमिशन ले लिया। हिंदुस्तान अखबार में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र के सरनाड़ पानी गांव निवासी रेखा ने कक्षा नौ में प्रवेश लिया है। इसके चलते रेखा क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी हुई है।

फोटो-हिंदुस्तान अखबार

उन्होंने राइंका त्यूणी में शिक्षा ग्रहण कर रहे अपने बच्चों के साथ स्कूल में प्रवेश ले लिया। रेखा की बेटी प्रीति स्कूल में कक्षा दसवीं और बेटा संदीप उन्हीं की कक्षा नौ में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। बच्चों के साथ स्कूल आ रही रेखा में खुशी की लहर है। रेखा ने बताया कि स्कूल में समस्त शिक्षक और छात्र उसका पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। 

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media