Uttarakhand पुलिस वाहन से खाई में कूदकर फरार कैदी नहीं मिल रहा, दुष्कर्म और छेड़छाड़ का आरोपी है
पोस्को न्यायालय हल्द्वानी में पेश करने के बाद जिला कारागार नैनीताल लाया जा रहा कैदी नैनीताल के दो गांंव के समीप चलती गाड़ी से खतरनाक खाई में कूदकर मंगलवार शाम को फरार हो गया था। नैनीताल पुलिस तब से दो गांंव व उसके आसपास के इलाके में घटना के बाद रात से जंगलों में काम्बिंग कर सड़क में आने-जाने वाले वाहनों में सर्च अभियान चला रही है,लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नही मिल पाई है।
जानकारी के अनुसार ठाकुरद्वारा मुरादाबाद यूपी निवासी भावेश पुत्र राजपाल सिंह नाम के कैदी को एक पुलिस कर्मी व एक होमगार्ड हल्द्वानी से पोस्को न्यायालय में पेश कर जिला कारागार नैनीताल ले जा रहे थे, तभी वह जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर, दो गांव के पास टूटे पहाड़ पर चलती गाड़ी से खतरनाक खाई की ओर कूद कर फरार हो गया। बताया गया है कि भागे हुए कैदी पर नाबालिग से दुष्कर्म, छेड़छाड़ के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366, 16/17 व पास्को के तहत मुकदमा दर्ज है।
नैनीताल के अलावा दूसरे जिलों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है, पुलिस की कई टीमें फरार कैदी की खोज कर रही हैं, कैदी के उधम सिंह नगर या दूसरे जिलों में भागने की संभावना को देखते हुए सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है, पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश की ओर भी रवाना हो रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)