Uttarakhand बारह साल की लड़की को शिकार बनाया तेंदुए ने, कपड़े धो रही थी तभी उठाकर ले गया
उत्तराखंड से एक बुरी खबर है, यहां एक 12 साल की लड़की को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया है, लड़की की मौत हो गई है। दरअसल लड़की अपने गांव में कपड़े धो रही थी, उसी वक्त घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया, गुलदार उसे उठाकर झाड़ियों की ओर ले गया। सहेलियों के चिल्लाने के बाद गुलदार उसे झाड़ियों से लेकर जंगल की ओर चला गया, इस बीच गांव वाले और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई, वन विभाग, पुलिस की टीम और गांव वालों ने जंगल में पहुंचकर फायरिंग कर गुलदार को भगाया और उसके पास मौजूद गंभीर घायल अवस्था में लड़की को वहां से लाने लगे, तभी गुलदार ने फिर हमला कर दिया, फायरिंग कर गुलदार को भगाया गया, इस सबके बीच लड़की की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है, वन विभाग की टीम ने भी आसपास के इलाके में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी है।
यह घटना उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कालाढूंगी के बेलपड़ाव की है, यहां मदनबेल गांव में शाम 5:00 बजे के करीब 12 साल की ममता नाम की लड़की अपने सहेलियों के साथ नहर के किनारे कपड़े धो रही थी, इसी बीच वहां घात लगाकर बैठे गुलदार ने लड़की पर हमला कर दिया। गुलदार लड़की को झाड़ियों में ले गया, सहेलियों के हल्ला करने पर गांव वाले भी वहां पहुंच गए और सब के चिल्लाने के कारण गुलदार झाड़ियों से निकलकर लड़की को लेकर जंगल की ओर चला गया, इस बीच स्थानीय पुलिस और वन विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई, इन्होंने गांव वालों के साथ मिलकर जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया, जहां इनको गुलदार मिल गया, गुलदार के चंगुल में घायल अवस्था में पड़ी लड़की भी मिल गई, तब फायरिंग कर गुलदार को वहां से भगाया गया और लड़की को जैसे ही उठाने की कोशिश की तो गुलदार ने दुबारा हमला कर दिया, इसके बाद फिर फायरिंग कर गुलदार को भगाया गया और इस सबके बीच लड़की की मौत हो गई।
ममता आठवीं क्लास में पढ़ती थी और उसके पिता जल संस्थान में कर्मचारी हैं, गांव में बार-बार हो रहे तेंदुए के हमले से गांव वाले भी भयभीत हैं, इस सब के बीच वन विभाग की ओर से इस इलाके में ट्रैप कैमरा लगाए गए हैं ताकि गुलदार का पता लगाया जा सके। प्रशासन की ओर से ममता के परिवार वालों को मुआवजा भी दिया जा रहा है, लेकिन 12 साल की लड़की की मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)