Uttarakhand नैनीताल हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र पर पत्रकार के आरोपों की सीबीआई जांच के दिये आदेश, पूरी खबर पढ़ें
उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार को नैनीताल हाईकोर्ट से एक बड़ा झटका लगा है। पत्रकार उमेश कुमार पर लगाए गए राजद्रोह के मामले को नैनीताल हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है और साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को निशाना बनाते हुए पत्रकार के लगाए गए सनसनीखेज आरोपों की जांच के लिए सीबीआई को आदेश दे दिए हैं। जिसके बाद से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मीडिया में आ रहे बयानों में मुख्यमंत्री ने कहा है कि वो नैनीताल हाईकोर्ट के निर्णय का स्वागत करते हैं। वह सीबीआइ जांच का भी स्वागत करते हैं, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। सरकार इस प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट जाने की भी तैयारी कर रही है। इसके लिए विधिक राय ली जा रही है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री से जुड़ा मामला होने के कारण राज्य सरकार से जुड़े वरिष्ठ वकील इस मामले में सक्रिय हो गए हैं और जल्द से जल्द नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।
आपको बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें नोट बंदी के दौरान कुछ बैंक खातों में राँची से रिश्वत के पैसों का दावा किया था और खाताधारकों का संबंध मुख्यमंत्री से बताया था। जिसके बाद वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार पर राजद्रोह के मुकदमे लगाए गए थे, जिन्हें नैनीताल हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है और रांची से धन ट्रांसफर आरोप की जांच के लिए सीबीआई को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)