बड़ी खबर : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 6 नये मामले, अब राज्य में कुल मरीजों की संख्या हुई 22, संकट गहराया
उत्तराखंड ( Uttarakhand ) में शनिवार को छह और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई है, इनमें 5 लोग नैनीताल ( Nainital) जिले से हैं जबकि एक व्यक्ति हरिद्वार ( Haridwar) जिले के रुड़की से है। सभी जमाती बताए जा रहे हैं, इससे पहले गुरुवार को राज्य में तीन और शुक्रवार को 6 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी, अब राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामले 22 हो गए हैं। इस सबके बीच मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश में कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण की स्थिति के संबंध में आज अपने आवास पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव कार्यों में जो लोग सहयोग नहीं करते हैं उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। लोग सरकार का साथ दें, इसके लिए सभी धर्मगुरूओं और समाज के प्रबुद्धजनों का सहयोग लिया जाए। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, डीजीपी अनिल कुमार रतूङी, सचिव अमित नेगी, नितेश झा व एडीजी वी विनय कुमार उपस्थित थे। Date 5 April 2020.
अभी तक राज्य में एक व्यक्ति का कोरोनावायरस से इलाज हो चुका है, बल्कि दो और लोगों को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली है। लेकिन पिछले 72 घंटे में राज्य में 15 जमातियों के कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद संक्रमण का संकट और गहरा गया है। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)