आजादी के बाद उत्तराखंड के इस गांव में पहली बार पैदल चलकर पहुंचा कोई जिलाधिकारी, लोगों में कोतूहल
गुरूवार को बरसात के बीच नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल विकास खण्ड भीमताल के दुरस्थ क्षेत्र देवीधुरा, तोक जमीरा पहुंंचे और विकास कार्यो के जायजे के साथ ही क्षेत्र की समस्यायें सुनकर उनका मौके पर निराकरण किया। जिलाधिकारी के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी लगभग 5 किमी का दुर्गम क्षेत्र पैदल पार कर जमीरा पहुंंचे। ग्रामीणों का कहना था कि आजादी मिलने के लम्बा अरसा बीतने के बाद कोई जिलाधिकारी क्षेत्र में मोटर मार्ग न होने पर भी विषम एवं दुर्गम पैदल मार्ग से चलकर ग्रामीणों की समस्याएं एवं दुःख-दर्द जानने व उनका मौके पर ही निराकरण करने के लिए पहली बार पहुंंचा है। Nainital News, 17 January 2020.
क्षेत्रवासियों की प्रमुख समस्या देवीधुरा-जमीरा मोटर मार्ग निर्माण जो पिछले 5 साल से क्षतिपूरक वन की समस्या के कारण लम्बित था, उसके लिए जिलाधिकारी ने क्षतिपूरक भूमि हेतु 8 हैक्टेयर भूमि उपलब्ध करा दी गयी है। इसी प्रकार गत तीन वर्षों से मनोरा में जीर्ण-क्षीर्ण पेयजल टैंक के कारण क्षेत्र वासियों को पेयजल की किल्लत रहती थी, जिसे जिलाधिकारी के निर्देशों पर जल संस्थान द्वारा मरम्मत कर सुचारू कर दिया गया है, जिससे देवीधुरा, पटवाडांगर, बल्दिखान, मनोरा, कूूण, आडूखान क्षेत्र के की जनता को पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति हो रही है, जिससे गदगद होकर क्षेत्रवासियों द्वारा जिलाधिकारी का फूल-मालाओं व ढोल द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय जमीरा में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनमिलन कार्यक्रम एवं बहुउददेशीय शिविर की अध्यक्षता जिलाधिकारी द्वारा की गई,इस मौके पर ब्लाक प्रमुख डा0 हरीश बिष्ट व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। भ्रमण के दौरान बंसल ने सड़क, विद्युत, पेयजल, सिंचाई, मनरेगा आदि से संबंधित समस्याओं व कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। वहीं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा 19 व्यक्तियों का आधार कार्ड शुद्धीकरण कार्य व 09 व्यक्तियों के नए आधार कार्ड हेतु पंजीकरण कराया गया। पूर्ति विभाग द्वारा 6 राशन कार्डों का डिजिटाईजेशन एवं शुद्धीकरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं के 17 फार्म भरवाऐ गए। कृषि विभाग द्वारा 4 बोतल पैस्टीसाइड, 05 कृषि यन्त्र व 01 फार्म प्रधानमंत्री किसान सम्मान मानधन योजना के फार्म भरवाये गये। पंचायतीराज विभाग द्वारा 39 परिवार रजिस्टर की नकल, 15 जम्न-मृत्यु प्रमाण पत्र व 28 बीपीएल क्रमांक जारी किए गए। उद्योग विभाग द्वारा 32 लोगो को विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी गयी। श्रम विभाग द्वारा 13 व्यक्तियों के श्रम कार्ड हेतु पंजीकरण किया गया।
शिविर में ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पाण्डे, क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्रम सिंह कनवाल, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, एपीडी संगीता आर्या, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि डीएस कुटियाल, जल संस्थान एसके उपाध्याय, विद्युत एसएस उस्मान, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, सहित क्षेत्रीय जनता व अधिकारी मौजूद थे। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)