Uttarakhand पहले फौजी को फंसाया, फिर लाखों की शॉपिंग और अंत में दुष्कर्म का केस, पढ़ें पूरी खबर
एक युवती ने पहले एक फौजी को अपने मोह जाल में फंसाया, उसके बाद फौजी से करीब 2 लाख रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग करवाई। बाद में जब फौजी के साथ उसकी कुछ अनबन हुई तो उसने फौजी पर दुष्कर्म का केस ठोक दिया। कुछ समय के बाद दुष्कर्म का केस हटाने के बदले उसने फौजी से 50,000 रुपये की मांग की, फौजी ने इसकी शिकायत पुलिस से की, पुलिस ने फौजी की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया तो फौजी ने अदालत का रुख किया और अब अदालत के आदेश के बाद युवती और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फौजी का आरोप है कि युवती ने उससे लाखों की ऑनलाइन शॉपिंग करवाई और बाद में जब उसको युवती की धोखेबाजी का पता चला तो उसने युवती से दूरी बनानी शुरू कर दी, ऐसा करते देख युवती ने फौजी के ऊपर दुष्कर्म का केस ठोक दिया।
मामला हल्द्वानी के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र का है, यहां के निवासी एक फौजी की सोशल मीडिया पर हल्द्वानी निवासी एक युवती से दोस्ती हो गई। छुट्टी पर घर वापस आने के बाद दोनों ने आपस में मुलाकात भी कर ली, फिर उसके बाद अक्सर मुलाकातें होती रहीं, युवती ने फौजी से करीब 2 लाख रुपए की शॉपिंग करवाई, यहां तक कि युवती अपना फोन भी फौजी से ही रिचार्ज करवाती थी। फौजी का आरोप है कि इसके बाद उसे युवती की धोखेबाजी का एहसास हुआ तो उसने युवती से दूरी बनानी शुरू कर दी। ऐसा करने पर युवती ने फौजी की फेक फेसबुक आईडी बनाई, फौजी के घर वालों को कई फोटो भेज कर युवती ब्लैकमेल करने लगी। युवती की मांग नहीं पूरे होने पर युवती ने लाल कुआं थाने में फौजी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर दिया। इसके बाद कुछ समय पहले युवती फौजी से दुष्कर्म का मामला निपटाने की एवज में 50000 रुपये की मांग करने लगी, फौजी की ओर से इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने फौजी के द्वारा दी गई जानकारी पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया तो फौजी ने अदालत का रुख कर लिया और अब अदालत के निर्देश के बाद युवती और उसके साथियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। फौजी के अधिवक्ता सुनील पुंडीर ने बताया कि उन्होंने युवती के द्वारा ब्लैक मेलिंग करने की जानकारी पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस के द्वारा इस ओर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया इसलिए उन्हें अदालत का रुख करना पड़ा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)