Uttarakhand यहां घूम रहे चार-चार तेंदुए, दहशत में आए पूरे इलाके के लोग
उत्तराखंड में नैनीताल में चारखेत और इसके आसपास के गांव में तेंदुओं का भय बना हुआ है। इस इलाके में रात के वक्त में चार चार तेंदुए साथ घूमते हुए नजर आए हैं, लोगों की सूचना के बाद इलाके में वन विभाग की ओर से पिंंजड़े लगाए गए हैं। एक पिंजड़े से तो तेंदुआ बकरी को खा गया, लेकिन पिंंजड़े में नहीं फंसा। दरअसल काठगोदाम में हाल ही में तेंदुए द्वारा एक महिला का शिकार करने के बाद यहां भी लोगों में भय का माहौल है।
नैनीताल के समीपवर्ती गांव में गुलदार की दहशत से ग्रामीण सहमे हुए है। ग्रामीणों की मानें तो गांव के आसपास एक दो नही बल्कि 4 गुलदार घूमते हुए देखे गए है जो सुबह तड़के और शाम होते ही उनके घरों के आंगन में आ जाते हैं। अब तक गुलदार 4 कुत्तों और 3 बकरियों को अपना निवाला बना चुका है। गुलदार की दहशत से ग्रामीण शाम होते ही घरों में दुबकने को मजबूर है। हालांकि वन विभाग ने ग्रामीणों की जान की हिफाज़त के लिए गुलदार को पकड़ने के अनुरोध के बाद यहां पिंजरा भी लगाने के साथ ही 3 कैमरा ट्रैप लगाए लेकिन गुलदार पिंजरे के अंदर रखी गई बकरी को मारकर बच निकला। चारखेत के अधिकांश लोग अपने घरों में दुबक गए,जबकि छोटे बच्चों को शाम होने से पहले ही घरों के अंदर कैद कर दिया गया। इसके अलावा खेतों में भी महिलाएं अकले जाने से बच रही हैं, जरुरी काम पड़ने पर वे झुंडो में ही खेतों में आ-जा रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)