मुंबई में उत्तराखंड भवन का उद्घाटन, कैंसर के इलाज के लिए यहां आने वाले उत्तराखंडियों के लिए 2 कमरे रहेंगे आरक्षित
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई ( Mumbai) में अब उत्तराखंड भवन (Uttarakhand Bhavan) बनकर तैयार हो गया है, बुधवार को इसका उद्घाटन महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ( Bhagat Singh Koshyari) और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ( Trivendra Singh Rawat) ने संयुक्त रूप से किया। ये भवन मुंबई के वाशी में 39 करोड़ 73 लाख की लागत से बना है और इसका शिलान्यास 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किया था। उद्घाटन के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (Chief Minister, Uttarakhand) त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड भवन राज्य की सांस्कृतिक परम्पराओं व पर्यटन को पश्चिम भारत से जोड़ेगा। इस भवन में, कैंसर के इलाज के लिए मुंबई आने वाले उत्तराखंडवासियों के लिए 2 कमरे हमेशा आरक्षित रहेंगे।
मुंबई के वाशी में बना उत्तराखंड भवन 3968.70 स्क्वायर मीटर भूमि पर बना है जिसकी कुल लागत 39 करोड़ 78 लाख 42 हजार रुपये है। इस भवन में कुल 4 फ्लोर है, बेसमेंट में 30 कारों के पार्किंग की व्यवस्था है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)