उत्तराखंड : राशनकार्ड धारकों को हर महीने 2 किलो सस्ती दाल मिलेगी
उत्तराखंड में हर महीने अब राशन कार्ड धारकों को 2 किलो दाल बाजार भाव से कम दाम में मिलेगी, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस योजना की शुरुआत की है, मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना नामक इस योजना के तहत राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को हर महीने 2 किलो दाल बाजार में मिल रही दाल से सस्ती मिलेगी!
मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री आवास में कुछ लोगों को दाल के पैकेट देखकर इस योजना की शुरुआत की, फिलहाल अभी 44 रुपये किलो चने की दाल दी जा रही है जो बाजार में 60 से 65 रुपये किलो है। केंद्र सरकार से दाल की उपलब्धता और इसके बाजार मूल्य के हिसाब से राशन कार्ड के तहत मिलने वाली दाल के मूल्य घट और बढ़ सकते हैं लेकिन यह बाजार मूल्य से कम ही रहेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत के लक्ष्य में दाल पोषित योजना सहायक होगी। भोजन में सभी पोषक तत्व आवश्यक हैं। दाल प्रोटीन की पूर्ति करेगी। स्वस्थता के साथ स्वच्छता भी जरूरी है। खुशी है कि स्वच्छता को लेकर खासतौर पर महिलाओं व बालिकाओं में जागरूकता आई है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)