उत्तराखंड : यहां जिन्दा दफन हो गए मां-बेटा, बेटी सहित जो बचे वो अभी भी सदमे में
उत्तराखंड में आई बारिश के कारण कई जगहों पर तबाही मची, बादल फटने के कारण आए भारी पानी के कारण एक घर दब गया, जिसमें एक मां-बेटा जिंदा दफन हो गए। बेटी के अलावा जो लोग बचे हैं वह अभी भी सदमे में हैं।
टिहरी जिले के घनसाली इलाके के थार्ती गांव के ऊपर सौड़ नामे तोक में गुरुवार देर रात लगभग 12.30 बजे बादल फटने से शंकर सिंह बुटोला का मकान मलबे की चपेट में आ गया। किसी तरह तीन लोग पहले ही घर से बाहर भाग गए जबकि एक लड़की घर में फंसी रही, जिसको बाद में निकाल लिया गया । घटना में परिवार की एक महिला और उसका बेटा जिंदा जमीन में दफन हो गया। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश व बादल फटने की घटनाओं के प्रभावितों तक जल्द से जल्द राहत एवं बचाव सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड में पिछले 56 दिनों में बारिश के कारण करीब 24 लोगों की जान चली गई है, कई नदियों का जलस्तर इस वक्त बड़ा हुआ है। हालांकि शुक्रवार को हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंचने के बाद अब कम हो रहा है । राज्य में कई छोटी बड़ी सड़कें मलबे के कारण इस वक्त बंद चल रही हैं। रह-रह कर हो रही बारिश के कारण सड़कों को खोलने का और मलबा आने का सिलसिला जारी है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)