उत्तराखंड से विदा हुआ मानसून, इस बार बारिश हुई कम
प्रदेश में मानसून अब विदा हो गया है, इस बार प्रदेश में बारिश कम हुई है, राज्य मौसम विभाग की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार इस बार राज्य में सामान्य से 16.95 प्रतिशत कम बारिश हुई है । मानसून इस बार अपनी निर्धारित तिथि से 11 दिन देरी से विदा हुआ है।
इस बार पिथौरागढ़ में सर्वाधिक 1495.9 मिमी बारिश हुई है, इस बार राज्य में मानसून के 1191.2 मिमी आंकड़े के मुकाबले 991.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, टिहरी में सबसे कम 644.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है ।
राज्य में इस बार मानसून 109 दिन रहा, आमतौर पर प्रदेश से मानसून 28 से 30 सितंबर के बीच विदा हो जाता है। इस साल मानसून 11 दिन देरी से विदा हुआ है। 11 अक्तूबर को मानसून की विदाई की घोषणा की गई है ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)