मसूरी, रानीखेत, कोटद्वार और टिहरी के लिए अच्छी खबर, अस्पतालों में आईसीयू के लिए धन स्वीकृत
मसूरी, टेहरी, कोटद्वार और रानीखेत के लोगों के लिए अच्छी खबर है। यहां के संबंधित अस्पतालों में आईसीयू लगाने के लिए राज्य सरकार की ओर से धन की स्वीकृति दे दी गई है। राज्य सरकार की ओर से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये उत्तराखण्ड में चार चिकित्सालयों में आईसीयू की स्थापना के लिए 1267.40 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है।
इसमें उप जिला चिकित्सालय कोटद्वार के लिए 356.70 लाख रूपये , उप जिला चिकित्सालय रानीखेत के लिए 343.19 लाख रूपये, जिला चिकित्सालय टिहरी के लिए 274.51 लाख रूपये और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मसूरी के लिए 293 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)