उत्तराखंड : ईमानदार पुलिसकर्मी ने डीएम से कहा जेल में बंद कर दुंगा, फिर क्या हुआ पढ़िए
आज की तारीख में ईमानदार पुलिस वालों की कोई कमी नहीं है, लेकिन कुछ लोगों के कारण पुलिस की बदनामी होती है । हम आपको ईमानदारी का एक ऐसा उदाहरण बताएंगे जिसमें उत्तराखंड पुलिस के एक कांस्टेबल ने डीएम जैसे बड़े अधिकारी को जेल में बंद करने की धमकी दे डाली।
आपको याद होगा इसी सप्ताह हमने आपको बताया था कि किस तरह रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल भेष बदलकर चारधाम यात्रा मार्ग में निकल गए थे और उन्होंने यात्रा मार्ग में कई तरह की अनियमितताओं को उजागर किया। कुछ जगहों पर पुलिस वाले अपनी ड्यूटी से नदारद थे तो उन पर भी उन्होंने कार्रवाई की। इसी दौरान केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव सोनप्रयाग में बैरियर पर तैनात कॉन्स्टेबल मोहन सिंह ने जिलाधिकारी को चेतावनी दे डाली कि वो उन्हें बंद कर देगा। दरअसल, डीएम बार बार कॉन्स्टेबल को प्रलोभन दे रहे थे, लेकिन उसके बाद भी उसने जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के निजी वाहन को गौरीकुंड ले जाने की अनुमति नहीं दी। जब जिलाधिकारी फिर उससे अनुरोध करने लगे और प्रलोभन देने लगे तो मोहन सिंह ने। चेतावनी दे डाली कि वह उन्हें बंद कर देगा ।
मोहन सिंह की इमानदारी से जिलाअधिकारी भी काफी प्रभावित हुए हैं। इसी कारण मोहन सिंह को अब जिलाधिकारी की ओर से प्रशस्ति पत्र और इनाम दिया जाएगा। उत्तराखंड के इस पुलिसकर्मी मोहन सिंह ने अपनी ईमानदारी से राज्य और उत्तराखंड पुलिस को गौरवान्वित किया है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक-सांस्कृतिक विषयों के वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )