कुमाऊं और गढ़वाल में बनेगा एक-एक मॉडर्न आवासीय विद्यालय, मेधावी गरीब बच्चों को मिलेगी शिक्षा
गरीब मेधावी छात्रों को मुफ्त में शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए कुमाऊं और गढ़वाल में एक-एक मॉडल आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे, ये घोषणा खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक ट्वीट में कहा ” 1932 में स्थापित GIC जयहरीखाल का निरीक्षण किया।यहां आधुनिक सुविधाओं से युक्त मॉर्डन आवासीय विद्यालय स्थापित किया जाएगा, इसके लिए स्थान उपलब्ध हो गया है। इस स्कूल में गरीब मेधावी छात्रों को मुफ्त में क्वालिटी शिक्षा उपलब्ध होगी। कुमाऊं में भी एक मॉर्डन आवासीय स्कूल खोला जा रहा है। “
दरअसल मुख्यमंत्री जीआईसी जयहरीखाल का निरीक्षण कर रहे थे, जो लैंसडाउन के पास है, यह विद्यालय आजादी के पहले से बना हुआ है, इसके निरीक्षण के बाद ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि इस विद्यालय को मॉडर्न आवासीय विद्यालय बनाया जाएगा और ऐसा ही एक विद्यालय कुमाऊं में भी खोला जाएगा ताकि गरीब मेधावी छात्रों को मुफ्त में शिक्षा दी जा सके।
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )
Mirror News