उत्तराखंड : सेना और पुलिस की संयुक्त ड्रिल में कई आतंकी गिरफ्तार, पूरे देहरादून को रखा था हाई अलर्ट पर
उत्तराखंड में किसी भी तरह की आतंकी घटना को देखते हुए शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय देहरादून से सभी जिलों की पुलिस को किसी भी चुनौती के लिए तैयार रहने के लिए आदेश दिये गए थे । सबसे ज्यादा चौकसी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां देहरादून को लेकर बरत रहे हैं, क्योंकि यहां कई महत्वपूर्ण संस्थान मौजूद हैं ।
इन्हीं सब तैयारियों का परीक्षण करने के लिए उत्तराखंड पुलिस और सेना के कमांडो ने शनिवार को देहरादून में एक संयुक्त ड्रिल की, इस ड्रिल के दौरान सबसे पहले सवेरे साढ़े छ: बजे आईएमए देहरादून में आतंकियों के होने की सूचना पुलिस और सेना के कमांडो दी गई, इसके बाद पूरे देहरादून में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया, प्रमुख सड़कों पर नाके कड़े किये गए, उसके बाद उत्तराखंड सशस्त्र पुलिस और सेना के कमांडो ने भारतीय सैन्य अकादमी में मोर्चा संभाला । तीन घंटे तक चली मॉक ड्रिल के बाद संयुक्त टीम ने यहां से आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया, इस दौरान शहर में ट्रैफिक को कई सड़कों पर डाइवर्ट भी किया गया ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्चल से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News