लॉकडाउन में भी बाज नहीं आए, उत्तराखंड में बदमाशों ने साइकिल, स्कूटी और बाइकों को फूंक डाला
पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है, उत्तराखंड में भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है, लेकिन इस सब के बावजूद भी कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं, जिससे यह साफ होता है कि जब जनता और सरकारें मिलकर कोरोनावायरस को हराने में लगी हुई हैं तब भी कुछ अराजक तत्वों को चैन नहीं है। उत्तराखंड में हुई एक घटना में अराजक तत्वों ने दो बाइक, दो स्कूटी और एक साइकिल में आग लगा दी। आग लगाने वालों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, स्थानीय लोगों का कहना है कि ये इलाके में अशांति फैलाने की कोशिश है।
यह घटना उत्तराखंड के नैनीताल जिले के ओखलकांडा की है, यहां डालकन्या गांव में असामाजिक तत्वों ने सड़क के किनारे एक स्टोर में रखी दो मोटरसाइकिल, दो स्कूटी और एक साइकिल को शुक्रवार रात को आग लगा दी। गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। शनिवार को गांव वालों ने राजस्व पुलिस से इसकी शिकायत की, इसके बाद यहां तहसीलदार और उप जिलाधिकारी ने गांव वालों से मिलकर असामाजिक तत्वों को खोजने की बात कही है। दरअसल गांव में भी लोग लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। लोग अधिकतर अपने घरों में ही रहते हैं, ऐसे में कुछ असामाजिक तत्व मौके का फायदा उठाकर इस तरह का काम कर रहे हैं। जो कहीं ना कहीं क्षेत्र में अशांति और तनाव फैलाने के लिए किया गया है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)