Skip to Content

Uttarakhand : नाबालिग लड़की को घर से बुलाकर ट्रक में बलात्कार, आरोपी पुलिस की हिरासत में

Uttarakhand : नाबालिग लड़की को घर से बुलाकर ट्रक में बलात्कार, आरोपी पुलिस की हिरासत में

Closed
by June 27, 2020 News

उत्तराखंड में बागेश्वर जिले की पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने नाबालिग लड़की को घर से बुलाया और ट्रक में उसके साथ बलात्कार किया। आरोपी ट्रक चालक है, आरोपी को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है, न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आगे पढ़िए पूरी खबर…

बागेश्वर पुलिस के अनुसार 25 जून की रात्रि में थानाध्यक्ष झिरौली अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत शांति-व्यवस्था ड्यूटी/ चैकिंग कर रहे थे, तो मैगनेसाइट फैक्ट्री, काफलीगैर के पास एक लड़की ट्रक से उतरकर कर पुलिस की गाड़ी की ओर दौड़ते हुए आयी और थानाध्यक्ष झिरौली को बताया कि मेरे मामा के मोबाइल फोन में ट्रक ड्राइवर कमल रूबाली द्वारा फोन कर बताया कि मैं तुम्हारे घर के नीचे ट्रक लेकर खड़ा हूं, मेरे लिए खाना बनाकर ले आओ, उक्त ट्रक ड्राइवर को मैं व मामा का परिवार पहले से जानते थे। जिसके लिए कुछ समय पश्चात मैं खाना बनाकर ले गयी तो इस दौरान कमल रूबाली द्वारा जबरन मेरे साथ दुराचार किया गया। घटना के सम्बन्ध में नाबालिगा के मामा को मौके पर बुलाया गया तथा उनको घटना की जानकारी दी गयी। इस पर थानाध्यक्ष झिरौली द्वारा ट्रक की चैकिंग की गयी तो उसमें तीन लोग मौजूद मिले जिनमें से दो व्यक्ति ट्रक के पीछे सोये हुए थे तथा एक व्यक्ति ट्रक के आगे केविन में था। घटना के सम्बन्ध में पिड़िता द्वारा थाने में लिखित तहरीर दी गयी। पुलिस टीम द्वारा ट्रक में मौजूद तीनों व्यक्तियों को थाने पर लाया गया व उनसे पूछताछ की गयी, इस दौरान पीड़िता द्वारा बताया गया कि कमल चन्द्र रूबाली पुत्र चन्द्रशेखर रूबाली निवासी- ग्राम- लछमपुर, गौलापार, थाना- काठगोदाम, जिला- नैनीताल द्वारा मेरे साथ जबरन दुराचार किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी कपकोट के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष झिरौली मदन लाल द्वारा पीड़िता के लिखित तहरीर के आधार पर थाने में धारा- 376 भा0द0वि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस की टीम में थानाध्यक्ष झिरौली मदन लाल, सिपाही देवेश पांडेय व राजेन्द्र बिष्ट शामिल थे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें) 

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media