उत्तराखंड : खनन से मिला धन अब खनन प्रभावित क्षेत्र के विकास में खर्च होगा, सॉफ्टवेयर से होगी अब खनन की निगरानी
उत्तराखंड में खनिज न्यास (DMF) में प्राप्त राशि का उपयोग अब खनन प्रभावित क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्र, पेयजल लाईनों में सुधार, स्कूलों में फर्नीचर व्यवस्था व टेलीमेडिसिन की व्यवस्था के लिए होगा , ये निर्देश मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने खनन विभाग की समीक्षा के दौरान दिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि खनन पर निगरानी रखने हेतु माईनिंग सर्विलांस साफ्टवेयर भी जल्द से जल्द बनाया जायगा ।
इसके अलावा खनिज परिवहन के वाहनों की मॉनिटरिंग हेतु GPS व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम बनाया जा रहा है । मुख्यमंत्री ने बताया कि अवैध खनन की शिकायत के लिए भी मोबाइल एप जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने कहा कि जरूरत हो तो विभाग के ढांचे में विशेषज्ञ रखे जाएं । सीएम ने पर्यावरणीय स्वीकृतियों के ठोस प्रस्ताव ही भेजने व राजस्व को देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर व नैनीताल पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)