
Uttarakhand तहसीलदार पर खनन माफियाओं का जानलेवा हमला, पुलिस जांच में जुटी
उत्तराखंड के कोटद्वार की सुखरौ नदी में अवैध खनन को रोकने गए एक तहसीलदार पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला किया है, इस मामले में तहसीलदार मामूली रूप से घायल हो गए हैं, तहसीलदार की ओर से पुलिस में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस की ओर से मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि बाकी लोग फरार हो गए।
दरअसल स्थानीय लोगों की शिकायत पर तहसीलदार विकास अवस्थी रविवार देर रात को एसडीएम के निर्देश पर सुखरौ नदी में हो रहे अवैध खनन को रोकने पहुंचे, तहसीलदार की ओर से बताया गया कि वहां पहुंचते ही खनन कर रहे लोगों ने उनकी टीम के ऊपर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें तहसीलदार समेत कुछ अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए।
इस मामले में उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने मीडिया को बताया कि तहसीलदार पर हमले के मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है और पुलिस इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई कर रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)