3 लोगों को जिंदा खा गया और कब्र खोदकर शव भी निकालता था, पढ़िए कैसे हुआ इस तेंदुए का अंत
उत्तराखंड( Uttarakhand) के हरिद्वार ( Haridwar) के भेल इलाके में आतंक का पर्याय बन चुका तेंदूआ (Leopard) मारा गया है। वन विभाग की ओर से तैनात किए गए शिकारियों ने शनिवार देर शाम आदमखोर गुलदार को ढेर कर दिया। यह गुलदार अब तक इस इलाके में 3 लोगों को अपना शिकार बना चुका है। इसने भूख मिटाने के लिए एक कब्रिस्तान में चार कब्रों तक को खोद डाला, तब जाकर इसे मारने के लिए वन विभाग द्वारा अनुमति दी गई थी।
मारे जाने के कुछ घंटे पहले भी गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला किया था, वो व्यक्ति किसी तरह बच निकला। फिलहाल अब गुलदार के मारे जाने के बाद इलाके के लोगों में भय खत्म हुआ है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)