उत्तराखंड में तीन कोरोना मरीजों का हो गया इलाज, बाजार खरीददारी का समय 7 से 1 बजे तय, पूरे देश में 4 और मौत
उत्तराखंड में कोरोनावायरस से संक्रमित दो और लोगों का इलाज हो गया है, उत्तराखंड में अब तक 3 लोगों का कोरोनावायरस से इलाज हो चुका है, एक अमेरिकी महिला का इलाज अभी चल रहा है, वहीं एक उत्तराखंड निवासी युवक का भी कोटद्वार में इलाज चल रहा है । भारतीय वन अनुसंधान केंद्र देहरादून के 3 प्रशिक्षु आईएफएस जो कोरोनावायरस से संक्रमित थे उनकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि ” जिन तीन आईएफएस अधिकारियों का कोरोना पाजिटिव होने पर ईलाज चल रहा था, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है और वे अब ठीक होने की स्थिति में आ गए हैं। मुख्यमंत्री ने उनके ईलाज में जुटे चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे चिकित्सकों की सक्षमता को बताता है। ” आपको बता दें कि एक प्रक्षिक्षु की रिपोर्ट नेगेटिव आने की खबर मिरर उत्तराखंड आपको पहले से ही बता रहा था। इसके अलावा Uttarakhand, CM, Trivendra Singh Rawat ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें कल 28 मार्च को भी सुबह 7 से दोपहर एक बजे तक खुली रहेंगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज पहले की अपेक्षा भीङभाङ कम रही है। इसलिए आज की यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी। कल भी चौपहिया वाहनों पर रोक रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी जा रही है। इसमें हम जरूर जीतेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस व प्रशासन के लोग फार्मा इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों को न रोकें, हो सके तो उनको पहुंचाने की व्यवस्था करें। ” आपको बता दें कि पूरे देश में पिछले 24 घंटे में 4 और लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है बल्कि 75 नए मामले भी सामने आए हैं। 66 लोग पूरे देश में इस बीमारी से अभी तक ठीक हो पाए हैं। इस बीच पूरे देश में संदिग्ध लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है और उनकी जांच की जा रही है। पिछले दो-तीन हफ्ते में देश विदेश से अपने घरों पर आए लोगों की संख्या काफी ज्यादा होने के कारण अभी भी केंद्र और राज्यों की सरकारों की चिंता काफी बड़ी हुई है। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)