उत्तराखंड – आतंकी एक शहीद करेंगे तो हम सौ लड़ने भेजेंगे, शहीद की पत्नी ने कहा आई लव यू विभू
पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कामरान गाजी को मारकर शहीद हुए मेजर विभूति ढोंडियाल की देहरादून में अंतिम यात्रा निकाली गई। अंतिम यात्रा से पहले उनके निवास स्थान पर उनके परिवारजनों और प्रदेश के गणमान्य लोगों ने उनके पार्थिव शरीर को पुष्पांजलि अर्पित कर अलविदा कहा।
इस मौके पर मेजर विभूति की पत्नी ने माहौल को भावुक कर दिया, वो पार्थिव शरीर के पास कुछ क्षण खड़ी रहीं और उन्होंने कहा आई लव यू विभू। अंतिम यात्रा के वक्त माहौल गमगीन जरूर था, लेकिन इस यात्रा में शामिल होने वाले राज्य के लोगों में गर्व भी था। अंतिम यात्रा में शामिल एक युवा और एक बुजुर्ग का कहना था कि आतंकवादी अगर हमारे 1 जवान को शहीद करेंगे तो हम उनसे लड़ने के लिए फौज में 100 जवान भेजेंगे। आपको यह भी बता दें कि शहीद होने से पहले मेजर विभूति नौटियाल ने पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड कामरान गाजी का काम तमाम किया।
शहीद मेजर के घर में उनकी दादी, मां और पत्नी हैंं, मेजर ढोंडियाल की शादी सिर्फ 1 साल पहले हुई थी, उन्होंने एक कश्मीरी पंडित से शादी की थी। मेजर 2 महीने पहले अपने घर भी आए थे। शहीद मेजर अपने घर के इकलौते पुत्र थे, उनकी तीन बड़ी बहन हैं। उनका आवास देहरादून के चुक्कुवाला में है। शहादत की खबर के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। शहीद मेजर का संबंध 55 राष्ट्रीय रायफल्स से है।
दरअसल पुलवामा के पिंगलान इलाके में आधी रात से एनकाउंटर चल रहा था, जिसमें सेना 11 घंटे तक चले एनकाउंटर में दो आतंकियों को मारा, इसमें पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड गाजी भी शामिल था। उसके अलावा यहां जैश का एक और कमांडर हिलाल अहमद भी मारा गया है। उसी जगह पर मुठभेड़ के दौरान 4 सैनिक शहीद हो गए जिसमें एक मेजर ढोंडियाल भी हैं। सूत्रों के अनुसार कश्मीर के आतंकवादियों में मेजर ढोंडियाल को लेकर काफी खौफ था। खुद 55 राष्ट्रीय राइफल में उन्हें खतरनाक ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए जाना जाता था।
(उत्तराखंड के नंबर वन वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News