शहीद मेजर चित्रेश के पिता अब फौज के लिए करेंगे बड़ा काम, उत्तराखंड को भी होगा फायदा
पुलवामा के शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता बेटे की शहादत में आवासीय सैनिक स्कूल खोलेंगे। इस स्कूल में सेना में अफसर बनने का ख्वाब संजोने वाले गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। इस संबंध में शहीद के पिता रिटायर्ड कोतवाल बिष्ट ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी पूरी योजना से अवगत करा दिया है। जल्द इसकी कार्ययोजना बनाई जाएगी।
राजौरी में बारूदी सुरंग को नाकाम करने का प्रयास करते हुए 16 फरवरी को शहीद हुए मेजर चित्रेश के पिता सेवानिवृत्त कोतवाल एसएस बिष्ट (सुरेंद्र सिंह बिष्ट) बेटे की शहादत से गम के साथ गर्व भी है। आइईडी डिफ्यूज कर मेजर चित्रेश ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। ऐसे में उनकी शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
बेटे की शहादत के बाद पिता भले ही अंदर से टूटे हों, लेकिन उनके मन में समाज सेवा का जज्बा कम नहीं हुआ है। यही कारण है कि शहीद मेजर के पिता एसएस बिष्ट कहते हैं कि अब वह बेटे की याद में आवासीय सैनिक स्कूल खोलेंगे। News Source – DainikJagran
( हमसे जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )