Skip to Content

उत्तराखंड : दो नक्सलियों के राज्य में सक्रिय होने से अलर्ट पर पुलिस और खुफिया एजेंसियां, कुमाऊं में विशेष चौकसी

उत्तराखंड : दो नक्सलियों के राज्य में सक्रिय होने से अलर्ट पर पुलिस और खुफिया एजेंसियां, कुमाऊं में विशेष चौकसी

Closed
by March 19, 2019 News

उत्तराखंड पुलिस को खुफिया सूचनाओं के आधार पर मिली जानकारियों के अनुसार आशंका है कि इस बार भी पिछले बार की तरह राज्य में दो खूंखार माओवादी सक्रिय हैं और वो कभी भी राज्य में किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं । अमर उजाला अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा चुनाव में 50 हजार रुपये के इनामी माओवादी खीम सिंह बोरा और ढाई हजार के इनामी भास्कर पांडे के सक्रिय होने की आशंका से खुफिया तंत्र अलर्ट हो गया है। पूर्व में दोनों माओवादी नेताओं की ओर से नैनीताल और अल्मोड़ा जिले में माओवादी गतिविधियों को अंजाम दिया जा चुका है। सूत्रों के अनुसार दोनों की धरपकड़ के लिए एसओटीएफ इंटेलिजेंस की चार टीमें अल्मोड़ा और नैनीताल में सक्रिय हो गई हैं। एसओटीएफ रेंज भी जल्द सर्च अभियान चलाने की तैयारी में है। 

दरअसल वर्ष 2004 में अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया में एक माओवादी कैंप पकड़े जाने के बाद सोमेश्वर निवासी खीम सिंह बोरा का नाम प्रकाश में आया था। इसके बाद 2014 के लोस चुनाव में नैनीताल और अल्मोड़ा जिले में माओवादियों ने चुनाव के विरोध में पर्चे चस्पा किए थे। इसमें स्थानीय लोगों ने खीम सिंह के शामिल होने की पुष्टि की थी।

नैनीताल, अल्मोड़ा और यूएसनगर माओवादी गतिविधियों के केंद्र रहे हैं। इसमें अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर, बाड़ेछीना, धौलाछीना, शहर फाटक और नैनीताल जिले के धारी, लालकुआं, चोरगलिया और पहाड़पानी क्षेत्र में माओवादी सक्रिय रहे हैं। यूएसनगर में खटीमा में भी काफी समय पहले माओवादी कैंप पकड़ा गया था। 

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और लगातार अप़ोट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )

Mirror News

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media