उत्तराखंड : 9 साल के अनिकेत को निवाला बनाने वाले गुलदार को शिकारी ने किया ढेर, लोगों ने ली राहत की सांस
कोटद्वार : Kotdwar, उत्तराखंड के कोटद्वार में हाल ही में 9 साल के अनिकेत को निवाला बनाने वाले गुलदार को शिकारी अजहर खान ने मार डाला है, गुलदार के मारे जाने से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। 9 साल के अनिकेत को गुलदार तब उठा ले गया था जब वो अपनी दूध दूहने गई मां के साथ गाय के बाड़े तक गया था। ये घटना कोटद्वार में बीरोंखाल ब्लाक के देवकुंडई गांव की है। ग्रामीणों ने शिकारी दल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वन कर्मियों ने गुलदार के शव को कब्जे में ले लिया है। शुक्रवार को गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के बाद जला दिया जाएगा।
दरअसल गत आठ दिसंबर की शाम देवकुंडई निवासी बलवंत सिंह की पत्नी ज्योति देवी घर से 200 मीटर दूर स्थित गोशाला में दूध दुह रही थी। उनका नौ वर्षीय पुत्र अनिकेत पास ही खेल रहा था। तभी गुलदार ने अनिकेत पर हमला कर उसे मार डाला था। इसके बाद वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारने के लिए शिकारी अजहर खान और जॉय हुकिल को तैनात कर दिया था। बृहस्पतिवार देर शाम सात बजे गुलदार पौड़ी के शिकारी अजहर खान की बंदूक के निशाने पर आ गया। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)