रुद्रप्रयाग : शिकारी ने नरभक्षी गुलदार के सीने में मारी गोली, घायल गुलदार का नहीं मिल रहा सुराग Rudraprayag News
उत्तराखंड के रुद्रपयाग के पपडासु गांव में एक महिला को शिकार बनाने वाले गुलदार पर शनिवार रात को शिकारियों द्वारा गोली चलाई गई, शिकारियों का कहना है कि गोली गुलदार के सीने में लगी है और गोली लगने के बाद गुलदार घटनास्थल से भाग गया। गुलदार की खोज जारी है जिसका अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है।
नरभक्षी ने बीते शुक्रवार को घास लेने गई महिला को मार दिया था। महिला का अधखाया शव बीते 7 दिसंबर को गांव से तीन किमी दूर मिला था। इससे पहले भी छह और 8 नवंबर को गुलदार के हमले में क्षेत्र के सतनी और बांसी गांव में दो लोगों की मौत हो गई थी। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग द्वारा गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया गया था।
शनिवार को घटनास्थल के पास ही शिकारी लखपत सिंह रावत और जॉय हुकिल ने मचान तैयार कर दिया था। अमर उजाला अखबार की रिपोर्ट के अनुसार देर शाम करीब सात बजे नरभक्षी अपने शिकार को लेकर वहां पहुंचा था। उस पर टॉर्च से लाइट की गई तो वह चौंकते हुए भागने लगा, तभी शिकारी हुकिल ने गोली दाग दी। गोली लगते ही गर्जना के साथ गुलदार छलांग लगाकर भाग गया। शिकारी लखपत रावत ने बताया कि गोली गुलदार के सीने पर लगी थी। जिस तरह से खून व उल्टी मिली है, उससे यह तय है कि उसका दिल और फेफड़ा फट चुका है। गंभीर हालत में होने के कारण वह अपने को सुरक्षित करने के लिए किसी गुफा या चट्टान की ओट में छुपा हो सकता है, लेकिन गुलदार के मिलने पर ही पूरे मामले का पटाक्षेप हो पाएगा। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News.
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)