मलखम्ब हो सकता है उत्तराखंड का राजकीय खेल, खेल मंत्री अरविन्द पांडेय का बयान
उत्तराखंड के सीमान्त खटीमा पब्लिक स्कूल (जिला उधमसिंहनगर) में राज्य का पहला मलखम्ब सेंटर खुला, जिसमें राज्य के खेल व शिक्षा मंत्री मंत्री अरविंद पांडेय ने व्यायामशाला का उदघाटन कर कार्यक्रम में शिरकत की! आपको बताते चलें कि खेलो इंडिया की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलखंभ व्यायामशाला के भारत मे 100 सेंटरों को खोलने की घोषणा की थी।
पूरे उत्तराखंड में एक मात्र सीमान्त खटीमा विधानसभा में नोसगे पब्लिक स्कूल को यह सेंटर प्राप्त हुआ है।
राज्य के खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने मलखंभ व्यायामशाला के सेंटर का उदघाटन कर खेल को पारम्परिक खेल बताते हुए कहा है की इस खेल को राजकीय खेल भी घोषित किया जाएगा। इसी कार्यक्रम के सचिव रमेश ओली जी बताया कि मलखंभ व्यायामशाला यहांं सुबह से शाम तक चलाये जाएगी और इस खेल में प्रतिभाग करने के लिए उत्तराखंड के दस जिलों से करीब 100 बच्चे प्रशिक्षण के लिए यहांं आये हुए है।
सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, खटीमा, उधमसिंहनगर
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)