Skip to Content

देहरादून में लाखों की लूट का खुलासा, बीएसएफ का रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट था मास्टरमाइंड

देहरादून में लाखों की लूट का खुलासा, बीएसएफ का रिटायर्ड डिप्टी कमांडेंट था मास्टरमाइंड

Closed
by October 2, 2019 News

राजपुर थाना पुलिस ने अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के घर डकैती डालने वाले पांच डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 लाख की 69 हजार रुपये की नगदी और ज्वेलरी बरामद की है। आरोपियों में शामिल मुख्य आरोपी वीरेंद्र सिंह उर्फ ठाकुर साहब बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट पद से बर्खास्त हुआ था।

पुलिस ने मास्टरमाइंड वीरेंद्र सिंह उर्फ ठाकुर साहब पुत्र अमेसिंह निवासी बी 247 छतरपुर थाना मैदानगढ़ी दिल्ली को पहाड़ गंज दिल्ली, मुजिब्बुर रहमान उर्फ पीरू पुत्र वहीद अली निवासी आजाद नगर थाना रायपुर को घर से, फुरकान पुत्र मुस्ताक निवासी अलावलपुर थाना भगवानपुर को  छुटमलपुर से, फिरोज पुत्र सहाबुद्दीन निवासी रघुवीर नई दिल्ली को भी गिरफ्तार किया है। गिरोह में हैदर पुत्र इस्माइलपुर निवासी महदूद गांव नूरपुर चांदपुर बिजनौरउप्र,फईम पुत्र सहाबुद्दीन निवासी रघुवीर नगर नई दिल्ली और मिश्रा की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। जांच में यह सामने आया है कि मास्टरमाइंड वीरेंद्र सिंह बीएसएफ से वर्ष 2000 में रिश्वतखोरी में बर्खास्त हुआ है। बताया कि आरोपियों के पास से 11.69 लाख पांच सौ रुपये, गणेश की मूर्ति, आदि ज्वेलरी बरामद की गई है।

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media