मास्क में ही सही पर चलने लगी ठहरी जिंदगी, उत्तराखंड में लॉकडाउन-3 लागू, कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
उत्तराखंड में लॉकडाउन 3 लागू कर दिया गया है, राज्य के अधिकतर जिले ग्रीन जोन में होने के कारण यहां लोगों को अब लॉकडाउन में काफी छूट मिलने लगी है, दुकानें भी खुलने लगी हैं और राज्य के पर्वतीय इलाके में अंतर्जनपदीय परिवहन भी शुरू हो गया है। सोमवार 4 मई से पूरे उत्तराखंड में केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार लॉकडाउन 3 लागू कर दिया गया है, राज्य सरकार और जिला अधिकारियों के निर्देश के बाद अब राज्य के पर्वतीय इलाके में अंतर्जनपदीय परिवहन शुरू हो गया है, दुकानें खुलने लगी हैं, सरकारी कार्यालय भी खुल गए हैं।
सवेरे 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक पर्वतीय इलाकों में तकरीबन दिनचर्या सामान्य होने लगी है, पूरे राज्य में आज लोग घरों से अपने जरूरी कामों के लिए निकले, सरकारी कार्यालय भी खुल गए, सभी लोगों और सरकारी कार्यालयों में जा रहे लोगों में से अधिकतर ने मास्क पहना हुआ है, लोग खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। राज्य के मैदानी इलाके में अभी सार्वजनिक परिवहन को बंद किया गया है, वहीं दुकानों को भी रोस्टर के हिसाब से 50 फ़ीसदी 1 दिन और 50 फ़ीसदी एक दिन खोला जा रहा है। कई जगहों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं, लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में प्रशासन को भी कई जगहों पर मुश्किलें आ रही हैं। कई जगहों पर लोग अभी भी खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते देखे जा रहे हैं। शराब की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है, स्कूल अभी भी बंद हैं, लोग जरूरत पड़ने पर ही घरों से निकल रहे हैं। राज्य में सिर्फ हरिद्वार रेड जोन में है इसलिए हरिद्वार को छोड़कर आज राज्य में सभी जिलों में सामान्य दिनचर्या शुरू हो गई है, मास्क में ही सही पर ठहरी हुई जिंदगी फिर चलने लगी है। लेकिन कोरोनावायरस अभी भी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए थोड़ी सी चूक अभी भी परेशानी को बुलावा दे सकती है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)