हरिद्वार में हरकी पैड़ी के पास बिजली गिरी, बदरीनाथ हाइवे चमोली में बना हुआ असुरक्षित
हरिद्वार में हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड के पास देर रात को बिजली गिर गई, इससे ब्रह्मकुंड की दीवार पर रखा हुआ ट्रांसफार्मर खत्म हो गया। वहीं दीवार भी टूट गई है। इस जगह पर काफी मलबा जमा हो गया है जिसे साफ करने की कोशिश की जा रही है।
दरअसल हरिद्वार में देर रात से ही बारिश हो रही थी, देहरादून में भी देर रात से और सवेरे के वक्त बारिश हुई है। राज्य के पर्वतीय जिलों में भी बारिश हो रही है, कई पर्वतीय जिलों के लिए मंगलवार और बुधवार के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। बदरीनाथ हाईवे चमोली जिले में नंदप्रयाग के पास और भनेरपानी पर भूस्खलन के कारण फिर बंद हो गया है। रविवार देर शाम को भारी मशक्कत के बाद भनेरपानी के पास बदरीनाथ हाईवे खोल दिया गया था लेकिन इस इलाके में हो रही लगातार बारिश के कारण नंदप्रयाग और भनेरपानी के पास एक बार फिर भूस्खलन होने से हाईवे बंद हो गया है।
मंगलवार 21 जुलाई और बुधवार 22 जुलाई के लिए उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है, इनमें गढ़वाल के तीन और कुमाऊ के दो जिले शामिल हैं। मौसम केन्द्र देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार और बुधवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार इन दो दिनों में देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)