Uttarakhand : महिला का शिकार करने वाला तेंदुआ अभी नहीं आया पकड़ में, लगी हुई हैं कई टीम, इलाके के गांवों में दहशत
उत्तराखंड में सोमवार सवेरे घास लेने जा रही महिला का शिकार करने वाला तेंदुआ अभी तक नहीं पकड़ा गया है, वन विभाग की टीमों ने पूरे इलाके में पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए हुए हैं, लेकिन इस सब के बावजूद भी तेंदुआ अभी पकड़ में नहीं आया, इसको देखते हुए इलाके के गांव में अभी दहशत का माहौल है। वन विभाग की ओर से भी आसपास के गांव के लोगों से अकेले ना घूमने और जंगल की तरफ न जाने के लिए कहा गया है।
दरअसल रानीबाग चौहानपाटा ग्रामसभा के सोनकोट क्षेत्र निवासी भगवती देवी सोमवार सुबह अपनी देवरानी हीरादेवी के साथ घास काटने जा रही थी, तभी मंदिर से पहले गुलदार ने भगवती देवी पर हमला बोल दिया, शोर मचाने पर भगवती का बेटा नवीन व अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक भगवती की मौत हो चुकी थी, गुलदार शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया, उसके बाद आदमखोर तेंदुए को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में कड़ी गश्त की जा रही है।
इस घटना के बाद इस पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, वन विभाग की कई टीमें यहां गश्त कर रही है, पूरे इलाके में कई जगह पर पिंजरे लगाए गए हैं, विभाग ने यहां ट्रैप कैमरे भी लगा दिए हैं, लेकिन इस सब के बावजूद भी तेंदुआ पकड़ में नहीं आ रहा है, बताया जा रहा है कि तेंदुए ने सवेरे सवेरे महिला पर हमला कर दिया। महिला के शोर करने पर गांव वाले और महिला का बेटा भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तेंदुआ तब तक महिला को मार चुका था। इस घटना के बाद महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। बुधवार रात को शीश महल के इलाके में लोगों ने तेंदुए के देखे जाने की खबर दी, इसके बाद और सतर्कता बरती जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)