अब 9 साल के बच्चे को शिकार बनाया तेंदुए ने, राज्य में बढ़ते जा रहे हैं गुलदारों के इंसानों पर हमले
उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है, ताजा घटना में तेंदुए ने एक 9 साल के बच्चे को अपना शिकार बना लिया है। बच्चा अपनी मां के साथ गाय दुहने गया था। तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।
ये घटना कोटद्वार के बीरोंखाल ब्लॉक के देवकुंडाई गांव की है, शाम करीब सवा छह बजे देवकुंडई निवासी बलवंत रावत का बेटा अनिकेत अपनी मां के साथ गौशाला में गया हुआ था। उसकी मां गौशाला के भीतर गाय का दूध दुह रही थी, जबकि अनिकेत बाहर ही खड़ा था। इस बीच घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया। शोर सुनकर अनिकेत की मां बाहर निकली, तब तक तेंदुआ अनिकेत को ले जा चुका था। गांव वाले भी घटनास्थल पर पहुंच गए, कुछ देर खोजबीन करने के बाद घटनास्थल से कुछ दूरी पर अनिकेत का शव बरामद कर लिया गया। घटना के बाद अनिकेत के परिवार में कोहराम मचा हुआ है, अनिकेत परिवार में दो बहनों का अकेला भाई था।
राज्य में मानव वन्यजीव संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है, पिछले कुछ दिनों से तेंदुए के इंसानों पर हमले की घटनाएं ज्यादा सामने आ रही हैं, ऐसी घटनाएं सामने आने के बाद वन विभाग पिंजरे लगाकर गुलदार को पकड़ रहा है या शिकारियों की मदद से उन्हें मार दिया जा रहा है, लेकिन इस सब के बावजूद भी ये घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। राज्य के लगभग हर जिले में इस तरह की घटनाएं गंभीर चिंता पैदा कर रही हैं। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News.
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)