उत्तराखंड : नरभक्षी गुलदार फंस गया पिजड़े में, इसी हफ्ते एक आदमी का शिकार किया था इसने
इसी हफ्ते हमने आपको बताया था उत्तराखंड में एक गुलदार ने एक आदमी को अपना शिकार बनाया था। उस आदमी का शव सड़क के किनारे खाई में मिला था, उसके बाद इलाके में वन विभाग ने पिंजरे लगाए थे। पिंजड़ा लगाने का फायदा यह हुआ है कि नरभक्षी गुलदार इसमें फंस गया है।
ये घटना उत्तराखंड के पौड़ी जिले की थी, दरअसल पुलिस को इसी 5 जुलाई को विकासखंड पाबौ के पाबौ-थलीसैंण मोटर मार्ग पर जीआईसी चोलोसैंण (चपलोड़ी) के समीप सड़क किनारे खाई में एक शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया तो मृतक के शरीर पर चोटों के निशान दिखे जिससे उसके गुलदार के हमले में मारे जाने की आशंका जताई गई। शव की शिनाख्त की गई तो पता चला कि उक्त व्यक्ति की दीमागी हालत ठीक नहीं थी। वह 15 वर्षों से पाबौ में रहता था, लेकिन चार दिन से वह पाबौ में नहीं दिख रहा था। शव की पहचान बिहार निवासी मनोज उर्फ भाऊ के रूप में हुई थी। इस इलाके में लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ था, पिछले महीने ही सारण गांव में गुलदार एक बच्ची को उठा ले गया था ।
अब पाबौ ब्लॉक के चोलोसैंण के समीप सोमवार तड़के एक गुलदार (तेंदुआ) पिंजरे में कैद हो गया। यहां गढ़वाल वन प्रभाग के दमदेवल रैंज द्वारा पिंजरा लगाया गया था। क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने गुलदार के कैद होते ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने राहत की सांस ली है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)