उत्तराखंड : 4 साल के रौनक नेगी पर तेंदुए का हमला, चमत्कार ने ही बचाया मासूम को
उत्तराखंड में एक 4 साल के बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया, इस बच्चे की किस्मत अच्छी थी कि बच गया, लेकिन उसके कान में तेंदुए के हमले के कारण चोट आ गई है, जिसका इस वक्त अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
ये घटना कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के जंगल से सटे कोटद्वार की सीमा पर मौजूद कादरगंज गांव की है, यहां बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे विनोद सिंह नेगी, पत्नी के साथ घर के पास गोशाला में गाय के लिए चारा डालकर लौट रहे थे। उनके साथ चार साल का बेटा रौनक चल रहा था। घर के पास गुड़हल के फूल की झाड़ी के पीछे से घात लगाकर बैठे बाघ ने अचानक बच्चे पर झपटा मार दिया। बच्चे के चिल्लाने पर उसकी तरफ टार्च चमकाई तो बच्चा जमीन पर गिरा हुआ था। उसके पास से बाघ को जाते देखकर उन्होंने शोर मचा दिया। टार्च की रोशनी से बाघ जंगल की ओर भाग गया। इसके बाद परिजन बच्चे को कोटद्वार बेस अस्पताल ले गए, बच्चे के कान के पास तेंदुए के पंजे के जख्म हैं, बच्चे का इलाज किया जा रहा है, इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन पर क्लिक करें)