ऋषिकेश का ऐतिहासिक ‘ लक्ष्मण झूला ‘ हो गया बंद, विशेषज्ञों ने बताया था खतरनाक
ब्रिटिश काल में गंगा नदी के ऊपर निर्मित करीब 450 फिट लंबे और 5 फिट चौड़े स्पॉन वाले लक्ष्मणझूला पुल पर शासन ने शुक्रवार से आवाजाही पर रोक लगा दी है। 90 साल पहले बने पुल की जीर्ण-शीर्ण हालत के चलते यह निर्णय लिया है। ताकी संभावित दुर्घटना में जानमाल का नुकसान न हो। लक्ष्मणझूला, तपोवन क्षेत्र में आवागमन का एकमात्र साधन झूला पुल बंद होने से हजारों लोगों की लाइफ लाइन थम गई है।
तपोवन से लक्ष्मणझूला गंगा पार जाने और लक्ष्मणझूला से तपोवन आने के लिए स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों की आवाजाही के लिए सुगम लक्ष्मणझूला पुल को शासन ने शुक्रवार को रिटायर कर दिया है। यानी कि अब इस पुल से न कोई जा सकेगा और न ही आ सकेगा। लक्ष्मणझूला पुल पर आवागमन बंद होने से स्थानीय व्यापार पर असर पड़ेगा। हालांकि शुक्रवार को पहले दिन बंद का असर नजर नहीं आया। सामान्य दिनों की तरह लोग पुल से आवाजाही करते दिखाई दिए। मामले में अपर मुख्य सचिव ने पीडब्ल्यूडी नरेंद्रनगर डिवीजन को पत्र जारी कर लक्ष्मणझूला पुल पर शुक्रवार से लगी रोक का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। ताकी दुर्घटना होने पर जान माल का नुकसान न हो।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)