उत्तराखंड पंचायत चुनाव : ग्राम पंचायतों के 24 हजार पदों को नहीं मिले दावेदार, 5802 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त
उत्तराखंड पंचायत चुनाव में हुए नामांकन के बाद अब पंचायत चुनाव की स्थिति धीरे-धीरे साफ होने लगी है, पंचायत चुनाव में नामांकन की इस बार उभर कर आ रही तस्वीरों को देखें तो कई पदों पर दावेदारों को निर्विरोध चुना गया है, वहीं कई पदों पर इस बार दावेदार ही नहीं मिल रहे हैं। इस बार करीब 24 हजार ग्राम पंचायत सदस्यों के पद रिक्त रहेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार कुल 66397 पदों के के लिए 36227 प्रतिनिधि ही मैदान में रह गए हैं। इनमें से 22669 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। ग्राम पंचायत सदस्य पद पर कुल 55572 पदों की तुलना में नामांकन ही 28951 हुए हैं, जो पंचायती राज के लिए चिंता पैदा करने वाला आंकड़ा है। इनमें से 3575 नामांकन निरस्त हुए। निर्विरोध निर्वाचित होने वालों की संख्या हटा दी जाए तो ग्राम पंचायतों के कुल 5608 पदों पर ही प्रदेश में निर्वाचन होगा। अब ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 28951, प्रधान के लिए 24,366, सदस्य क्षेत्र पंचायत 11294 और सदस्य जिला पंचायत के लिए 2214 लोग मैदान में हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)