उत्तराखंड पुलिस के हत्थे चढ़े 20 साल से यहां रह रहे दो बांग्लादेशी, शादी भी भारतीय से की है दोनों ने
उत्तराखंड में इन दिनों अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की खोज के लिये केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार पुलिस ने विभिन्न जिलों में अभियान चला रखा है, इसी कड़ी में गुरुवार को देहरादून पुलिस ने माजरा में प्रधान वाली गली निकट हालीम मोहल्ला में मीट का व्यापार करने वाले दो व्यक्ति नजरूल इस्लाम और शहफुल हसन को गिरफ्तार किया है ।
जांच में पता चला है कि इन दोनों के वोटर आई कार्ड, डीएल और आधार कार्ड बने हुए हैं, इतना ही नहीं नजरूल का भारतीय पासपोर्ट भी बना हुआ है, जिसमें एक बार वो बांग्लादेश की यात्रा भी कर चुका है । पुलिस जांच में ये भी पता चला है कि इन दोनों ने भारतीय लड़कियों से शादी भी की है ।पूछताछ में इन दोनों ने बताया है कि ये पिछले 20 साल से भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं, दोनों ने स्वीकार किया है कि इनके मां-बाप बांग्लादेश में रहते थे और ये दोनों भारत में आकर बस गये ।
Mirror News