उत्तराखंड के कल शहीद हुए संदीप का बदला, 2 पाक अधिकारी सहित 5 सैनिक मारे गए और कई…..
उत्तराखंड के बहादुर जवान की शहादत के बदले सेना ने 5 पाकिस्तानी सैनिकों को मार डाला है, शनिवार को उत्तराखंड का रहने वाला एक जवान जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हो गया था।
सीमा पर हो रही पाकिस्तान की लगातार गोलीबारी का भारतीय सेना ने जवाब देना शुरू किया, सेना ने दो पाकिस्तानी अधिकारियों और 3 सैनिकों को सीमा के उस पार मौजूद पाकिस्तानी पोस्ट में हमला कर मार गिराया। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि इस हमले के बाद पाकिस्तानी खेमे में खलबली मच गई। पाकिस्तान अभी भी पुंछ और राजौरी जिले में लगातार सीमा के उस पार से संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है और गोलीबारी कर रहा है जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
आपको बता दें कि नौशेरा सेक्टर में सीमा पर शनिवार सुबह से गोलाबारी शुरू हुई। पाकिस्तान की फायरिंग में सेना के लांस नायक संदीप थापा (35) शहीद हो गए। इसके बाद भारतीय सेना ने माकूल जवाब देते हुए पाक की एक चौकी उड़ा दी।
शहीद लांस नायक संदीप थापा (35) देहरादून के रहने वाले थे, उनके निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दुख व्यक्त किया और कहा कि ” सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी में उत्तराखंड के सपूत संदीप थापा देश के लिए कुर्बान हुए हैं। मैं, लांसनायक थापा की शहादत को कोटि कोटि नमन करता हूं। उनके परिजनों को सांत्वना प्रदान करने की प्रार्थना करते हुए, विश्वास दिलाता हूं हम सब हर समय शहीद के परिजनों के साथ खड़े रहेंगे।” लांस नायक संदीप थापा की शहादत की खबर मिलते ही उनके परिवार में शोक की लहर छा गई। यह खबर सुनने के बाद से शहीद की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पत्नी बेसुध है।
दरअसल संयुक्त राष्ट्र संघ में पाकिस्तान और चीन ने कश्मीर में धारा 370 हटाने का मामला उठाने की कोशिश की थी जिसे सुरक्षा परिषद ने खारिज कर दिया। इस हार के बाद ही पाकिस्तान बौखलाआया हुआ है और वह सीमा पर आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने की कोशिश के साथ साथ भारी गोलीबारी कर रहा है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)