उत्तराखंड में राष्ट्रपति : IIT रुड़की की CSR की तरह सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की तारीफ की, दीक्षांत समारोह में लिया हिस्सा
अपनी उत्तराखंड यात्रा के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आईआईटी रुड़की के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया, इस दौरान यहां पर 2029 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई। इनमें 1018 यूजी, 702 पीजी और 309 पीएचडी डिग्री शामिल हैं। छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने महत्वपूर्ण बातें कहीं।
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि आईआईटी रुड़की का इतिहास और उसकी संपदा काफी धनी है और यहां से निकले कई छात्रों ने राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा की है, आने वाले समय में भी आईआईटी रुड़की का योगदान राष्ट्र निर्माण में काफी महत्वपूर्ण होने वाला है ! इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि विश्वविद्यालयों के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी की तर्ज पर यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी जैसे कार्यक्रम पर सराहनीय हैं!
बाद में राष्ट्रपति ने हरिद्वार जाकर जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद से मुलाकात की। इस दौरान कोविंद ने आश्रम स्थित पारदेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)