Skip to Content

पढ़िए 370 पर फैसले के बाद पहली बार पीएम मोदी ने क्या कहा, पाकिस्तान और अलगाववादियों को क्या दिया संदेश

पढ़िए 370 पर फैसले के बाद पहली बार पीएम मोदी ने क्या कहा, पाकिस्तान और अलगाववादियों को क्या दिया संदेश

Closed
by August 8, 2018 News

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि संविधान के अनुच्‍छेद 370 को निरस्‍त किये जाने से जम्‍मू कश्‍मीर और लद्दाख के लोगों के लिए एक नये युग की शुरुआत हुई है। आज शाम राष्‍ट्र के नाम संबोधन में उन्‍होंने कहा कि सरदार पटेल, बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, डॉ. श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी और करोड़ो देशभक्‍तों का सपना पूरा हुआ है। उन्‍होंने कहा कि एक राष्‍ट्र के रूप में देश ने ऐतिहासिक फैसला किया है। 

जम्‍मू कश्‍मीर और लद्दाख के लोग अनुच्‍छेद 370 की वजह से कई सुविधाओं और अधिकारों का फायदा नही उठा पा रहे थे। यह अनुच्‍छेद विकास में बड़ी बाधा बना हुआ था। प्रधानमंत्री ने इसके समाप्‍त होन पर जम्‍मू, कश्‍मीर, लद्दाख और सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी। 

मोदी ने कहा कि अनुच्‍छेद 370 के बारे में ऐसा माने जाने लगा था कि इसे कभी समाप्‍त नही किया जा सकेगा। इसकी कमजोरियों का भी जिक्र नही किया जाता था। जम्‍मू कश्‍मीर के निवासी भी यह नही बता सकते की इस प्रावधान से उन्‍हें क्‍या फायदा हो रहा था। 

जम्‍मू कश्‍मीर की स्थिति का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि धीरे-धीरे सबकुछ सामान्‍य हो जाएगा। उन्‍होंने कहा कि आने वाले समय में जब वहां स्थिति ठीक हो जाती है तो जम्‍मू कश्‍मीर को फिर से राज्‍य का दर्जा दिया जा सकता है। 

जम्‍मू कश्‍मीर के पुनर्गठन का उल्‍लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे विकास के नए रास्‍ते खुलेंगे। उन्‍होंने कहा कि इससे राज्‍य कर्मचारियों को कई नये फायदें मिलेंगे। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर और लद्दाख आने वाले समय में दुनिया भर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं। उन्‍होंने कहा की पुनर्गठित केंद्रशासित प्रदेशों में नौजवान पीढ़ी विकास का नेतृत्‍व करेगी

( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media