उत्तराखंड के सिख समाज में भी खुशी की लहर, वर्षों पुरानी मांग आज हुई पूरी
उत्तराखंड में अच्छी खासी तादात में सिख समुदाय के लोग रहते हैं और आज इन लोगों में खुशी की लहर है। आइए आपको बताते हैं कि ऐसा क्या हुआ है कि इन लोगों में खुशी की लहर है….
दरअसल सिख समुदाय की सालों पुरानी इच्छा आज पूरी हो गई। 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर देश को समर्पित कर दिया है। अब सिख संगत श्री गुरु नानक देव जी के पाकिस्तान के नरोवाल जिले के गांव करतारपुर स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के दर्शन करने जा सकेंगे।
प्रधानमंत्री ने डेरा बाबा नानक में एक सभा को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि गुरुनानक से जुड़ी पवित्र धरती पर आना सौभाग्य की बात है। पंजाब सरकार सहित कॉरिडोर निर्माण में लगे सभी लोगों का भी धन्यवाद दिया। विशेष रूप से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में केंद्र सरकार ने देश के महान संतों,गुरुओं के दर्शन पर लगातार काम कर रही है। करतारपुर कॉरिडोर को राष्ट्र को समर्पित करने के इस ऐतिहासिक मौक़े पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ये भी एक कार सेवा है और वे ख़ुद एक सेवक के रूप में अनुभव कर रहे हैं।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)