मुझे आधुनिक योग यात्रा शहरों से गरीब और आदिवासी के घर तक ले जानी है – नरेंद्र मोदी
पूरे विश्व में पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 21 जून, मनाया जा रहा है, इस मौके पर भारत में मुख्य आयोजन झारखंड की राजधानी रांची में हुआ, यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारों लोगों के साथ योग किया।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ” योग के दुनिया भर में प्रसार में मीडिया के हमारे साथी, सोशल मीडिया से जुड़े लोग जिस तरह अहम भूमिका निभा रहे हैं, वो भी बहुत महत्वपूर्ण है। मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं, अब मुझे आधुनिक योग की यात्रा शहरों से गांवों की तरफ ले जानी है, गरीब और आदिवासी के घर तक ले जानी है। मुझे योग को गरीब और आदिवासी के जीवन का भी अभिन्न हिस्सा बनाना है। क्योंकि ये गरीब ही है जो बीमारी की वजह से सबसे ज्यादा कष्ट पाता है । “
मोदी ने कहा कि योग अनुशासन है, समर्पण हैं, और इसका पालन पूरे जीवन भर करना होता है। योग आयु, रंग, जाति, संप्रदाय, मत, पंथ, अमीरी-गरीबी, प्रांत, सरहद के भेद से परे है। योग सबका है और सब योग के हैं ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक-सांस्कृतिक विषयों के वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )