उत्तराखंड के गिरीश दुबई में कर रहे हैं ऐसा काम कि भारत के राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज यानि इलाहाबाद में आयोजित हुए प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में राष्ट्रपति ने उत्तराखंड के बेरीनाग के रहने वाले गिरीश पंत को सम्मानित किया, गिरीश पंत दुबई में नौकरी करते हैं और पिछले सात साल से दुबई में रह रहे हैं, और वो दुबई में रहकर भारत के लोगों के लिए ऐसा मशहूर काम करते हैं कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने उन्हें न सिर्फ प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने बुलाया बल्कि उन्हें भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित भी किया ।
दरअसल गिरीश पंत दुबई में रहने के दौरान ऐसे भारतीयों की मदद करते हैं जो किसी कारणवश दुबई में फंस जाते हैं, कई लोग दुबई में नौकरी करने तो आ जाते हैं पर वो यहां के कड़े कानूनों के कारण जोल में फंसने या मालिक और उनकी कंपनी के जाल में फंसने के कारण अपने देश वापस नहीं जा पाते । गिरीश ऐसे लोगों का दुबई में पता लगाकर उनको भारत वापस भिजवाते हैं, इसमें वो दुबई में भारतीय दूतावास और दुबई की सरकार की मदद लेते हैं । भारतीय समुदाय में भी वो दुबई में काफी लोकप्रिय हैं, भारतीय नेता जब भी दुबई जाते हैं तो उनसे मिलने वालों में गिरीश प्रमुखता से होते हैं।
गिरीश पंत के पास दुबई में न सिर्फ भारतीय लोग आते हैं बल्कि कई बांग्लादेशी और नेपाली लोगों की भी वो मदद कर चुके हैं । बुधवार को जब इलाहाबाद में गिरीश पंत को राषट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया तो वो काफी खुश थे ।
सबसे बड़ी बात ये है कि गिरीश दुबई में परेशान भारतीयों की मदद अपनी तनख्वाह से करते हैं, हाल ही में वो अपने गांव पिथोरागढ़ जिले के बेरीनाग भी आए थे और यहां उन्होंने अपने पारंपरिक मंदिरों के दर्शन भी किये, उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद था ।
Mirror News