देवप्रयाग से शुरू हुई गंगा आमंत्रण यात्रा, राफ्टिंग के जरिये गंगासागर तक जाएगी
गंगा के संरक्षण, निर्मलता और स्वच्छता को लेकर सरकार देश में कई कार्यक्रम चला रही है । इसी कड़ी में गुरुवार को केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गंगा कॉलिंग राफ्टिंग अभियान को झंडी दिखाकर रवाना किया । एक महीने तक चलने वाले इस अभियान को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा आय़ोजित किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग इस अभियान में शामिल हो रहे हैं। देवप्रयाग से आरंभ होकर गंगा सागर में समाप्त होने वाला यह अभियान गंगा नदी के 25 सौ किलोमीटर से अधिक के समस्त फैलाव को कवर करेगा। अभियान का नेतृत्व विंग कमांडर परमवीर कर रहे हैं, जिसमें तीनों सेनाओं के 32 जवान भाग ले रहे हैं। वह 2155 किमी के इस अभियान को 34 दिन में पूरा करेंगे। गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कार्यक्रम का उद्घाटन कर गंगा के संरक्षण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार गंगा के संरक्षाण के लिए प्रतिबद्ध है और इसी के तहत देशभर में 298 प्रोजेक्ट चलाये जा रहे है।
10 अक्टूबर से शुरू होकर 12 नवंबर तक चलने वाले कार्यक्रम में छोटे बड़े 32 शहरों में जन जागरण किया जाएगा, रिवर राफ्टिंग एक्सपेडिशन कार्यक्रम के तहत गंगा किनारे बसे लोगों को गंगा की सफाई से जोड़ा जाएगा । यात्रा की शुभारंभ पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने कहा कि निर्मल गंगा अभियान को जनांदोलन का रूप दिए जाने की जरूरत है। गंगा में औद्योगिक व शहरी प्रदूषण रोकने के लिए युद्ध लडऩा होगा, तभी हम गंगोत्री से गंगा सागर तक गंगा को निर्मल बना सकेंगे। जल शक्ति मंत्री भी देवप्रयाग से ऋषिकेश तक नौका अभियान में शामिल हुए।
अभियान के दौरान टीम उन स्थानों पर जहां वे रूकेंगे, सार्वजनिक जागरूकता अभियान चलाएगी। वे व्यापक स्वच्छता मुहिम का आयोजन करेंगे, गांव और शहर के छात्रों के साथ परस्पर बातचीत करेंगे और नदी संरक्षण के संदेश को आगे बढ़ाएंगे । आने वाली पीढ़ी तक गंगा के संस्कार प्रभाहित हो सके इसके लिए लोगों का इस मिशन के साथ जुड़ना जरूरी भी है । यह अभियान गंगा के सामने आने वाली पारिस्थि-तिकी चुनौतियों की ओर ध्यान आकर्षित करेगा।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन पर क्लिक करें)