अब उत्तराखंड में ही होगी कोस्ट गार्ड की भर्ती, देहरादून में खुलेगा भर्ती सेंटर
उत्तराखंड के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है देहरादून में जल्द ही देश का पांचवा कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर खुलने जा रहा है। इस सेंटर के खुल जाने से उत्तराखंड के लोगों को काफी आसानी होगी। ये भर्ती सेंटर कुंआवाला (हर्रावाला) देहरादून में बनाया जायेगा। डीजी कोस्टगार्ड राजेन्द्र सिंह ने सीएम त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात कर उत्तराखंड में कोस्टगार्ड भर्ती केन्द्र खोलने के लिए भारत सरकार का अनुमति पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा।
28 जून सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस भर्ती सेंटर के लिए भूमि का शिलान्याश करेंगे। डीजी कोस्टगार्ड राजेन्द्र सिंह का कहना है कि देहरादून में कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर के लिए भारत सरकार से 17 करोड़ रुपये भूमि के लिए व 25 करोड़ रुपये भवन निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। इस भर्ती केंद्र का पूरा खर्च भारत सरकार वहन करेगी।
वहीं मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि मुझे ये बताते हुए ख़ुशी है कि उत्तराखंड में @IndiaCoastGuard का भर्ती केंद्र खोलने को मंजूरी मिल गई है। देहरादून में भर्तीकेंद्र खुलने से उत्तराखंड,हिमाचल हरियाणा के युवाओं को बड़ा मौका मिल सकेगा। इसके लिए मा. PM @narendramodi जी, रक्षा मंत्री @rajnathsinghजी का हार्दिक आभार ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक-सांस्कृतिक विषयों के वेब पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )