उत्तराखंड : चीन सीमा पर दो सड़कें और एक पुल BRO ने राष्ट्र को किया समर्पित, सामरिक रूप से चीन पर मिलेगी बढ़त
गुरुवार को सीमा सड़क संगठन ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में चीन सीमा पर दो महत्वपूर्ण सड़कों और एक पुल को राष्ट्र को समर्पित किया। इन दो महत्वपूर्ण सड़कों के बन जाने से भारत-चीन सीमा पर भारत को सामरिक रूप से काफी मजबूती मिलेगी । चीन सीमा पर मौजूद आइटीबीपी और सेना के जवानों के लिए यह सड़क काफी महत्वपूर्ण होगी ।
बीआरओ द्वारा हाल ही में सीमावर्ती चौकियों पर नेलांग-नागा और नागा-सोनम मोटर मार्ग के साथ ही यहां जाड़ गंगा पर 45 मीटर लंबा मोटर पुल तैयार किया गया है। दरअसल अभी तक सेना एवं आईटीबीपी के जवानों को मीलों दूरी दुर्गम पगडंडियों के सहारे तय करनी पड़ रही थी। इसी को देखते हुए चीन सीमा पर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, वहीं चीन की ओर रेल और सड़कों का जाल पहले से ही तैयार किया गया है । जिसको देखते हुए भारत की ओर से सामरिक संतुलन बनाने की कवायद के तहत अरुणाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक की चीन सीमा में सामरिक ढांचे को बढ़ावा दिया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को समारोहपूर्वक उक्त सड़कें और मोटर पुल का बीआरओ के जनरल ऑफिसर कमांडिंग उत्तर भारत एरिया लेफ्टिनेंट जनरल हरीश ठुकराल ने विधिवत उद्घाटन किया।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )