सोमवार को होगा शहीद चित्रेश का अंतिम संस्कार, मां से कहा था 28 फरवरी को शादी के लिए आऊंगा
जम्मू कश्मीर में एक आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट का पार्थिव शरीर आज उनके घर देहरादून पहुंच गया, पहले पार्थिव शरीर को मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून लाया गया है, इसके बाद कल सोमवार सुबह मेजर के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके निवास स्थान पर लाया जाएगा।
सेना के सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अचानक विस्फोट हो गया। इसमे सेना के एक अधिकारी चित्रेश बिष्ट शहीद हो गये । मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के पिपली निवासी मेजर चित्रेश बिष्ट उर्फ सोनू का परिवार देहरादून के नेहरू कॉलोनी में रहता है। उनके पिता एसएस बिष्ट रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर हैं। बता दें कि चित्रेश की सात मार्च को शादी होनी थी, इसके लिए कार्ड भी छप चुके थे।
दरअसल आतंकियों की तरफ से प्लांट किए गए आईईडी विस्फोटक को डिफ्यूज करते वक्त यह घटना हुई। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के डेढ़ किलोमीटर अंदर आईईडी विस्फोटक को आतंकियों ने प्लांट किया गया था।
दो फरवरी को ही अपनी छुट्टी पूरी करके चित्रेश ने ड्यूटी ज्वॉइन की थी, उन्होंने 28 फरवरी को अपनी शादी के लिए घर लौटने का वादा किया था लेकिन अब चित्रेश तिरंगे में लिपटकर घर आ रहा है।
(उत्तराखंड के नंबर वन वेब पोर्टल उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
Mirror News